एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि महराजगंज थाना पुलिस और स्वाट टीम बुधवार को सहदेवगंज तिराहे पर अपराध नियंत्रण को लेकर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इब्राहिमपुर गांव में घाघरा नदी के किनारे अवैध असलहा बनाने और बेचने का काम चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। अर्द्धनिर्मित पुलिया के पास सात से आठ लोग दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके की तरफ बढ़ी तो पुलिस देख मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने चार लोगों को घेर कर पकड़ लिया तो वहीं अन्य गन्ना व झुरमुट का फायदा उठा कर भाग निकलने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने नौ देशी तमंचा 315 बोर, दो अर्द्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ ही असलहा बनाने के उपकरण जैसे विभिन्न साईज की 6 रेती, 3 सुम्भी लोहे, 3 लोहे की पाईप, 20 लोहे की कील, 2 छेनी लोहे की, 7 स्प्रिंग लोहे की, 2 लोहे की सरसी, 1 लोहे का पिलास, लोहे की चादर के टुकड़े, 6 लोहे का फर्मा, 01 तार लोहे का व भट्ठी बरामद किया।
पकड़े गए अभियुक्तों में बृजराज विश्वकर्मा निवासी त्रिपुरारपुर खालसा थाना महराजगंज, मोती विश्वकर्मा निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर, संजय कुमार निवासी देवारा हरखपुरा थाना महराजगंज व संजय उर्फ रविन्द्र यादव निवासी कुड़ही थाना महराजगंज शामिल है। एसपी सिटी ने बताया कि बिराज, संजय व मोती पर आठ मुकदमे पहले से दर्ज हैं, वहीं संजय उर्फ रविंद्र पर चार मामले दर्ज हैं।
पकड़े गए अभियुक्तों में बृजराज विश्वकर्मा निवासी त्रिपुरारपुर खालसा थाना महराजगंज, मोती विश्वकर्मा निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर, संजय कुमार निवासी देवारा हरखपुरा थाना महराजगंज व संजय उर्फ रविन्द्र यादव निवासी कुड़ही थाना महराजगंज शामिल है। एसपी सिटी ने बताया कि बिराज, संजय व मोती पर आठ मुकदमे पहले से दर्ज हैं, वहीं संजय उर्फ रविंद्र पर चार मामले दर्ज हैं।
0 Comments