Azamgarh News : अंदर साहब करने बैठे थे समाधान, बाहर लेखपालों ने फरियादियों के साथ कर दिया बड़ा झोल

शनिवार को मौका था सम्पूर्ण समाधान दिवस का। जनता की समस्यायों के समाधान के लिए तहसील सभागार में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।   मगर कार्रवाई के डर से लेखपाल फरियादियों को बीच में ही रोककर समझाने-बुझाने में लगे रहे। उनके आश्वाशन के भरोसे पर बहुत से फरियादी लौट भी गए। जबकि कुछ फरियादी लेखपाल की बातों के झांसे में न आकर आलाधिकारियों के पास पहुंचे और अपनी समस्या सुनाई। 


मामला आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील का  है  जहा शनिवार को नवागत डीएम डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में कुल 95 शिकायतें आईं। इनमें से 9 शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर निस्तारण कर दिया। समाधान दिवस में एक तरफ तो डीएम अधिकारियों को तहसील दिवस, जन सुनवाई, जनता दर्शन एवं आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायातों का निस्तारण गुणवत्ता पूवर्क करने के निर्देश दे रहे थे। जबकि दूसरी तरफ तहसील परिसर में ही जहा समाधान दिवस की रसीद काटी जा रही थी वही पर लेखपाल शिकायतकर्ता को रोककर समस्या पूछते और  कार्रवाई के डर से फरियादी से समस्या के समाधान का वादा करके वापस भेज दे रहे थे।

तस्वीरों में दिख रहे ये लेखपाल है राजदेव एक फरियादी के हाथ से प्राथना पत्र लेकर उसे वापस जाने को कह रहे है। ऐसे ही इस भिड़ में दर्जनों लेकपाल मौजूद थे। फरियादियों को डरा धमका कर गुमराग करने के लिए। उनका साफ कहना था मौके पर डीएम साहब नहीं जाएंगे हम ही जाएंगे। तुम प्रार्थना पत्र मत दो हम तुम्हारी समस्या का समाधान कर देंगे। इन राजस्व कर्मियों के झांसे में आकर बहुत से फरियादी वापस भी चले गए जबकि  कुछ फरियादी लेखपालो के झांसे में नहीं आए और सुनवाई कर रहे डीएम एसपी से मिले।अपनी समस्या बताकर समाधान की गुहार लगाई। 

वही इन राजस्व कर्मियों के झांसे में आकर जो फरियादी टीवापस चले गए उनका कहना था कि अगर साहब को प्रार्थना पत्र दे भी देंगे तो बाद में जांच और आख्या रिपोर्ट इन्हीं लेखपाल और कानून को देनी है तो फिर यह बाद में हमें परेशान करेंगे इसी डर के नाते वह कुछ भी बोलने से भी कतराते नजर आए। 

Post a Comment

0 Comments