अजमतगढ जनपद की नगर पंचायत अजमतगढ में आंगनवाड़ी केन्द्र संचालिकायो को रसोई बर्तन की पूरी किट वितरित की गई। जिसमे खाना बनाने से लेकर परोसने और खाने के सभी बर्तन वितरित किए गए।
शुक्रवार को दोपहर 12 नगर पंचायत अजमतगढ सभागार में नगर क्षेत्र की सभी 14 आंगनबाड़ियों को किचन का संपूर्ण सामान वितरित किया गया जिसमें खाना बनाने के लिए भगौना कड़ाही कुकर चौका बेलन तवा तथा परोसने के लिए चम्मच प्लेट कटोरी गिलास आदि का वितरण किया गया इस मौके पर नगर अध्यक्ष ललिता अजय साहनी अधिशासी अधिकारी अलका मौर्य सहित नगर के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे इस मौके पर कर्मचारियों को अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष ललिता अजय साहनी द्वारा शर्ट का भी वितरण किया गया।
इस दौरान सुनैना गुप्ता, अनीता गौड, रेखा देवी, सुमन निषाद, आशा, ममता सहित कुल 14 आंगनबाड़ियों ने रसोई का सामान प्राप्त किया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय साहनी ने कहा कि आंगनबाड़ियों को रसोई किट मिल जाने से उन्हें खाना बनाने और बच्चों को पौष्टिक पका भोजन खिलाने में काफी सुविधा होगी।
0 Comments