आजमगढ़। सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शुक्रवार को जीयनपुर और आसपास के कस्बों में पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया।
उन्होंने त्योहारों में खलल पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नवरात्र और दशहरा में स्थापित मूर्तियां और चल रही रामलीलाओं में उमड़ रही भीड़ और श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
हर जगह पर भरपूर संख्या में पुलिस बल तैनात रहे और लोगों की मदद करें। यदि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में कोई भी शरारती तत्व दिक्कतें पैदा करते दिखाई दे तो उसे तुरंत चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करें।
पुलिस अधीक्षक ने नगर पंचायत जीयनपुर के बाजार
खास,बहरामपुर,हसनपट्टी,टढ़वा बद्दौपुर,समता नगर में पुलिस बल के साथ रूट मार्च कर लोगों को शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी, प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह व भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे।
0 Comments