आर्म रेसलिंग टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, डॉ अमित सिंह फीता काटकर किया शुभारंभ

सगड़ी तहसील के  घरसरा गांव में रविवार को प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 


आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अमित कुमार और बदरे आलम खान ने संयुक्त रूप से किया। 50 किलो भार में मोहम्मद समीर को गोल्ड,मोहम्मद अली को सिल्वर और मोहम्मद हुसैन को कांस्य पदक दिया गया। 50 से 55 किलो भार में कार्तिक को गोल्ड, अर्सलान खान को सिल्वर, अब्दुल वाहिद को कांस्य पदक दिया गया, 


 वहीं 55 से 60 किलो भार में फ़ौजन को गोल्ड,कार्तिक को सिल्वर और अर्सलान को कांस्य, 60 से 65 किलो भार में सदन को गोल्ड, सफीक को सिल्वर और मोहम्मद अरफात को कांस्य पदक, 65 से 70 किलो भार में उत्कर्ष सिंह को गोल्ड, अहमद अंसार खान को सिल्वर और मोहम्मद डेनियल को कांस्य दिया गया। इसी क्रम में 70 से ऊपर अंकित सिंह गोल्ड, प्रवेश को सिल्वर और उत्कर्ष को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया ग
या।

Post a Comment

0 Comments