दिनदहाड़े चोरी: जीयनपुर में शिक्षक के घर से 6 लाख की चोरी, 50 मीटर दूर खड़ी पुलिस को नहीं लगी भनक

आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना घटी, जहां एक शिक्षक के घर से लगभग 6 लाख रुपये के आभूषण और नकद कैश चोरी हो गए। घटना का पता तब चला जब गुरुवार को शिक्षक लुकमान अहमद खान और उनकी पत्नी शाम 4 बजे विद्यालय से घर लौटे। 


चोरी की घटना में लगभग 60 हजार रुपए नकद, एक चेन लॉकेट सेट, दो बूंदा, तीन बड़ी रिंग, कुल लगभग 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर ही दिन भर पुलिस मौजूद रही, लेकिन चोरी की भनक नहीं लगी। 


लोग तो मजाक मजाक में यह भी कह रहे हैं कि जिस तरीके से हौसलाबुलंद चोरों ने दिन दहाड़े इस घटना को सकुशल अंजाम दिया, क्या पुलिस उनकी सुरक्षा में खड़ी थी? पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा है कि पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही इसका खुलासा कर चोरों को पकड़ा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments