हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जैस पब्लिक स्कूल का 13वां स्थापना दिवस

सगड़ी तहसील अंतर्गत केशवपुर अंजानशहीद जैस पब्लिक स्कूल में 13वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर स्कूल परिसर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।


कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के मैनेजर मिर्जा महफूज बेग और प्रिंसिपल रोजीना रहमान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपनी-अपनी स्टाल लगाई जिससे स्कूल परिसर एक मेले का रूप ले लिया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत संगीत का भी आयोजन किया गया, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।


कार्यक्रम के अंतिम चरण में लकी ड्रा कूपन का आयोजन किया गया, जिसमें पहला पुरस्कार, मोहम्मद नवाज नामक भाग्यशाली छात्र ने साइकल जीता। इसके अलावा, अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कार वितरित किए गए। 

विजेताओं के नाम निम्मलिखित हैं. मोहम्मद नवाज,अर्श खान,नमरा आरिफ, फैजा फातिमा,अंश राव,माईजा बानो, उमर खान,हिबा, मोहम्मद असीम, रूद्र ने लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कार पाया


कार्यक्रम की समाप्ति पर स्कूल प्रबंधन ने सभी विजेताओं को बधाई दी और छात्रों को इस सफलता के लिए प्रोत्साहित किया। इस आयोजन ने छात्रों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया बल्कि उनके आत्म‌विश्वास को भी बढ़ावा दिया ।

Post a Comment

0 Comments