सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड विकास पर मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह हुआ सम्पन्न 51 जोड़े ने पहनाया एक दूसरे को वरमाला सामुहिक विवाह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ सामुहिक विवाह। जानकारी के अनुसार शनिवार को अजमतगढ़ खंड विकास पर समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामुहिक योजना के तहत अजमतगढ़ खंड विकास से 8, सठियांव से 14, जहानागंज से 4, पल्हनी से 3, बिलरियागंज से 9, हरैया से 4, महराजगंज से 6, नगर पंचायत जीयनपुर से 1, नगरपालिका आजमगढ़ से 3 सहित कुल 51 जोड़े सम्मिलित हुए जिनका वैदिक मंत्रोचार के द्वारा पंडित सुधाकर पांडेय, अंगद चतुर्वेदी व आनंद वर्धन मिश्र ने मंत्रोच्चार के बीच सभी 51 सामूहिक जोड़ों एक दूसरे को वरमाला डालकर और सिंदूर पहनाकर विवाह सम्पन्न कराया वहीं शासन द्वारा अनुमन्य सामूहिक विवाह योजना के तहत बर बधू को सभी लोगों ने सामग्रियां वितरित की एवं वर वधु को प्रमाण पत्र वितरित किया फूलों की वर्षा कर आशीर्वाद दिया इस दौरान भाजपा की पूर्व विधायिका वंदना सिंह,अरविंद जायसवाल, प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा, संतोष सिंह पूर्व सांसद, विवेक सिंह सोनू,मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र,सहायक विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र शर्मा ,अजय साहनी सहित अन्य लोगों ने बर बधू को आशीर्वाद देते हुए पुष्प की वर्षा की । दौरान भारी संख्या में ब्लॉक पर पुलिस बल के जवान तैनात रहे सभी जोड़ों में एक मुस्लिम जोड़ा का भी मुस्लिम रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। साथ ही साथ आए बरतिया को जलपान व भोजन कराया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल द्वारा गरीब कन्याओं के लिए मुख्यमंत्री की एक सराहनीय योजना के तहत यह सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा रहा है जिसमें कुल 52 नामांकन कराए गए जिनमें 51 जोड़ों ने फेरे लिए। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद संतोष सिंह ने कहा कि शासन द्वारा गरीब कल्याण की चलाई जा रही तमाम योजनाओं के तहत ही यह एक सामूहिक विवाह योजना है जिसमें गरीब लोगों के लिए इस तरह की शादियों का आयोजन स्वयं शासन द्वारा किया जा रहा है जिससे कि कोई भी व्यक्ति शादी से अछूता न रहे और दिन में शादी कर फिजूल खर्ची से बचें अजमतगढ़ खंड विकास पर पहली बार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह पूर्वक कराई गई जिसकी मौजूद लोगों ने प्रशंसा की वहीं अजमतगढ़ खंड विकास व समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी जुटे रहे।
0 Comments