जीयनपुर में डॉक्टर अमित सिंह का होली मिलन समारोह: सांप्रदायिक सौहार्द की चमक और सियासत की हलचल

आजमगढ़: रमा हॉस्पिटल के प्रतिष्ठित डॉक्टर अमित सिंह ने जियानपुर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रंग-गुलाल के साथ गंगा-जमुनी तहजीब का उत्सव मनाया। इस आयोजन ने समाज में एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की।

डॉ. अमित सिंह ने कहा, "होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं है, यह दिलों को जोड़ने का पर्व है। हमारा प्रयास है कि हर जाति, धर्म और वर्ग के लोग साथ आएं और खुशियां बांटें।" उनकी इस पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

सांस्कृतिक रंग में रंगा समारोह

इस कार्यक्रम में 'सुर संग्राम' विजेता वीरेंद्र भारती ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने पारंपरिक फगुआ गीतों से समां बांध दिया और लोगों को भावविभोर कर दिया। दर्शक झूमते और तालियां बजाते नजर आए। सांस्कृतिक कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा, जिसमें क्षेत्रीय लोकगीतों की मिठास ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


जब उनसे देश में बाबर और औरंगजेब की कब्रों को लेकर हो रही सियासत पर सवाल किया गया, तो उन्होंने बेबाकी से कहा, "गड़े मुर्दे उखाड़ने से किसी का भला नहीं होगा। समाज को पीछे धकेलने के बजाय हमें आगे बढ़ने की जरूरत है। अशांति और नफरत की राजनीति से देश को सिर्फ नुकसान होगा।"

उनके इस बयान ने समारोह में मौजूद लोगों का ध्यान खींचा और उनके स्पष्ट विचारों की जमकर तारीफ की गई।

डॉ. अमित सिंह केवल सामाजिक कार्यों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वह अपनी राजनीतिक सक्रियता भी तेजी से बढ़ा रहे हैं। प्रतिष्ठित चिकित्सक होने के साथ-साथ वह 2027 में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर सगड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।


क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, और लोग उनके सरल स्वभाव और सामाजिक सरोकारों की सराहना कर रहे हैं। स्थानीय स्तर पर इसे उनकी राजनीतिक पारी की मजबूत शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

समारोह में मौजूद लोगों ने कहा कि "डॉ. अमित सिंह जैसे नेता ही समाज को जोड़ सकते हैं।" उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे, जिससे समाज में शांति और सद्भाव कायम रहेगा।

रिपोर्ट - जितेंद्र यादव 

Post a Comment

0 Comments