आजमगढ़ में गूंजा दंगल का शंखनाद, पारंपरिक खेलों ने बटोरी वाहवाही!

 आजमगढ़ के सगड़ी क्षेत्र में स्थित शहीद रामसमुझ यादव पार्क, नथ्थूपुर में गुरुवार को भुवर अखाड़ा, जीयनपुर के तत्वावधान में पारंपरिक खेलों की भव्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रदेशभर से आए दिग्गज पहलवानों और पारंपरिक व्यायाम में निपुण खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिससे ग्रामीण खेलों की महत्ता पुनः उजागर हुई।

प्रतियोगिता में कुश्ती के क्षेत्र में रामेश्वर यादव ने अपने उत्कृष्ट कौशल से पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि चंदौली के कल्लू पांडेय ने 165 किलोग्राम वजनी नाल उठाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोनों विजेताओं को इनाम स्वरूप पल्सर बाइक प्रदान की गई, जिसकी चाबी उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने सौंपकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। 


इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे, जिनमें ग्रामीणों का जोश और पारंपरिक खेलों के प्रति उत्साह स्पष्ट दिखाई दिया। विधायक अखिलेश यादव और पूर्व विधायक नफीस अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि कुश्ती और पारंपरिक व्यायाम हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं, जिन्हें संरक्षित रखने और युवाओं को इससे जोड़ने की आवश्यकता है। पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को मंच देने की आवश्यकता पर बल दिया और आश्वासन दिया कि वे विधानसभा में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए आवाज उठाएंगे। 

इस आयोजन ने न केवल शारीरिक खेलों को बढ़ावा दिया, बल्कि ग्रामीण अंचल की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का सशक्त प्रयास भी किया।

रिपोर्ट - जितेंद्र यादव 

Post a Comment

0 Comments